Skip to content

रोमांच की तलाश है और पास में बाइक है तो ये रोड ट्रिप आपके लिए ही हैं

मोटरसाइकिल से अकेले यात्रा न सिर्फ रोमांचक बल्कि नए नए अनुभव देने वाली होती है। हम आपको राजधानी दिल्ली से ऐसी रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मोटरसाइकल के जरिए कर सकते हैं।

Photo by Darsh Nishar / Unsplash

अकेले घूमने फिरने का अलग ही मजा है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो भारत में आपके लिए कई ऐसे ठिकाने मौजूद हैं। मोटरसाइकिल से अकेले यात्रा न सिर्फ रोमांचक बल्कि नए नए अनुभव देने वाली होती है। आज हम आपको राजधानी दिल्ली से ऐसी रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मोटरसाइकल के जरिए कर सकते हैं।

Photo by Mayur Joshi / Unsplash

दिल्ली से लेह (2,000 किलोमीटर)

अगर आपके अंदर चुनौतियों का सामना करने और रोमांच के मजे लेने का जज्बा है तो ये रोड ट्रिप आपके लिए ही है। इस दौरान आप दुनिया की कुछ सबसे ऊंची मोटरेबल रोड से होकर गुजरेंगे। लेह से, पैंगोंग त्सो, खारदुंग-ला और उमलिंग-ला दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड हैं। लेह से पहले तांगलांग-ला की समुद्र तल से ऊंचाई 5,328 मीटर है। पहले इस ट्रिप में काफी समय लगा करता था। लेकिन मनाली के पास रोहतांग दर्रे के नीचे अटल सुरंग बनने से यात्रा का समय काफी कम हो गया है। फिर भी इस यात्रा को पूरा करने में आपको कम से कम तीन दिन लगेंगे।

This picture was captured on the way from Kaza to Tabo that are located in Spiti Valley, Spiti is a cold desert mountain valley located high in the Himalayas in the north-eastern part of the northern Indian state of Himachal Pradesh. Talking about my bike which is a KTM Duke 390 which looks stunning and sexy in almost every picture.
Photo by Kabir van Wegen / Unsplash

दिल्ली से स्पीति (1,500 किलोमीटर)

इसे भारत की सबसे कठिन सड़क यात्रा माना जाता है। हिमाचल प्रदेश के स्पीति  क्षेत्र को दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलों में से एक माना जाता है। इस यात्रा में आप कोमिक से होकर गुजरेंगे जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा गांव माना जाता है जो मोटरेबल रोड से जुड़ा है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 4587 मीटर है। 4,440 मीटर पर बसे हिक्किम में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है।  3,740 मीटर ऊंचे काजा में दुनिया का सबसे ऊंचा पेट्रोल रिटेल आउटलेट है। इस ट्रिप का सबसे मुश्किल सेक्शन स्पीति से मनाली रोड तक का है। 70 किमी के इस सफर को पूरा करने में 7-8 घंटे लग जाते हैं।

I captured this picture will on a ride to an isolated place called Spiti Valley, a cold desert mountain valley located high in the Himalayas in the north-eastern part of the northern Indian state of Himachal Pradesh.
Photo by Kabir van Wegen / Unsplash

दिल्ली से मुनस्यारी (1,300 किलोमीटर)

दिल्ली से मुनस्यारी उत्तराखंड का सबसे दूरदराज वाला का शहर है। दिल्ली से यह 650 किमी दूर है। इसमें लगभग दो दिन का समय लगता है। रास्ते में कौसानी, बिनसर और मुक्तेश्वर जैसी जगहें पड़ेंगी जहां आप बर्फ से ढके हिमालय के शानदार दृश्य देख सकते हैं। मुनस्यारी में आप जब होटल की खिड़की पर खड़े होंगे, तो लगेगा कि आप बस हिमालय को छू रहे हैं।

Spiti Valley is the place to revive love for the long lost things. This could be sending a postcard from the highest post office in the World, or go fossil hunting in the villages of Spiti. One such fossil village-Langza welcomes you with a life size golden statue of Buddha. The sedimentary rocks of this village hide remains of plants & marine life which are millions of years old. Go see for yourself if you’re lucky enough to spot one!
Photo by Nomad Bikers / Unsplash

दिल्ली से गंगोत्री (1,100 किलोमीटर)

अगर आप रोमांच के साथ साथ अध्यात्म का आनंद भी लेना चाहते हैं तो आपको इस सफर पर निकलना चाहिए। आप राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जाएंगे तो यह आपको उत्तराखंड में हरसिल नामक स्थान पर ले जाएगा। यह गंगोत्री के पास कस्बा है। यहां आप उत्तराखंड के सबसे सुंदर नजारे देख सकते हैं। यह तीन बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है। गंगोत्री मंदिर 22 अप्रैल को खुल गया है, इसलिए आप मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे।

दिल्ली से लखनऊ (1,200 किलोमीटर)

लखनऊ का नबाबी अंदाज और शानदार जायका बहुत प्रसिद्ध है। अगर आपको खाने-पीने का शौक है तो आपको इस ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए। यह रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। इससे आप 7-8 घंटे में सफर पूरा कर सकते हैं। लखनऊ शहर अपने अवधी व्यंजनों के लिए खासा मशहूर है। यहां के कबाब, बिरयानी, निहारी या कोरमा जैसे मांसाहारी व्यंजन ऐसे हैं कि आप उंगली चाटते रह जाएंगे। लखनऊ की चाट, स्ट्रीट फूड, कुल्फी, पान और मिठाई भी बहुत लोकप्रिय है।

#indiaepicroadtrip #indiabiketrips #indiatravels #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest