ट्विटर की दुनिया उसके नए मालिक के साथ ही बदल रही है। खरबपति कारोबारी इलॉन मस्क अब ट्विटर के मालिक बन चुके हैं। सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी में उठा-पटक के साथ ही बदलाव का बड़ा दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में मस्क ने भारतीय मूल के तकनीकी जानकार श्रीराम कृष्णन को कंपनी में अहम बदलाव के लिए अपने साथ जोड़ा है।
सिलिकॉन वैली में वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसन होरोविट्ज़ (a16z) से जुड़े कृष्णन ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि अब चूंकि बात खुल ही गई है तो आपको बता दूं कि मैं कुछ अन्य बड़े लोगों के साथ मस्क की मदद करने जा रहा हूं।