Skip to content

एमी अवॉर्ड से सम्मानित होंगी एकता कपूर, कहा- 'उत्साह से भर गई हूं'

एकता कपूर को इंटरनेशनल एकेडमी का स्पेशल एमी इस साल 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में दिया जाएगा। अपने बैनर के माध्यम से एकता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई प्रतिष्ठित टीवी शो का निर्माण किया है।

एकता कपूर को 2023 अंतरराष्ट्रीय एमी️ डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा। फोटो: @GossipsTv

भारत में 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 अंतरराष्ट्रीय एमी️ डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा। इसकी घोषणा 29 अगस्त को 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' के अध्यक्ष और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की। एकता कपूर को इंटरनेशनल एकेडमी का स्पेशल एमी इस साल 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में दिया जाएगा।

ब्रूस एल पैसनर ने एक बयान में कहा कि एकता कपूर ने मनोरंजन उद्योग जगत में बालाजी को भारत का नंबर वन बना दिया है। बालाजी अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है। पैसनर का कहना है कि बालाजी की शुरुआत करने के बाद से एकता भारतीय टेलीविजन में एक बड़ी हस्ती रही हैं।

पैसनर के मुताबिक भारत के टेलीविजन को नया रूप देने का श्रेय एकता को दिया जाता है। बालाजी बैनर के तहत उन्होंने 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया है। देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने पुरस्कार के साथ टेलीविजन उद्योग पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव का सम्मान करने के लिए तत्पर हैं।

एकता कपूर प्रसिद्ध भारतीय फिल्म स्टार, निर्माता जितेंद्र की बेटी हैं। 

एकता कपूर का कहना है कि यह सम्मान पाकर मैं उत्साह से भर गई हूं। यह पुरस्कार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। यह एक ऐसी यात्रा का है, जो केवल काम से आगे बढ़ती है। यह मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन का एक अहम पहलू है। इस माध्यम से वैश्विक मंच पर अपने देश को प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान है। टेलीविजन ने मुझे अपनी पहचान खोजने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है। खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाने का काम करती है।

गौरतलब है कि 1994 में अपने माता-पिता के साथ बालाजी शुरू करने के बाद से एकता भारतीय टेलीविजन में एक प्रमुख हस्ती रही हैं। एकता भारतीय फिल्म स्टार, निर्माता जितेंद्र और मीडिया कार्यकारी शोभा कपूर की बेटी हैं। उन्हें भारत के उपग्रह टेलीविजन बूम की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। अपने बैनर के माध्यम से एकता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई प्रतिष्ठित टीवी शो का निर्माण किया है।

Comments

Latest