वन्यजीवों में मन रमता है तो भारत में ओडिशा के ये ठिकाने दिल खुश कर देंगे
भारत के पूरब में बसे ओडिशा राज्य में 19 अभ्यारण्य, दो टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यान हैं। 42 इकोटूरिज्म प्लेस और 600 से अधिक नैचुरल कैंप भी हैं। अभ्यारण्यों में बाघ, तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण, चीतल, गौर, सांभर, भालू के अलावा कई प्रजातियों के पक्षी भी मिलते हैं।