Skip to content

यह है मुअज्जम... जो दुबई में हस्तियों से मिलते-मिलाते खुद बन गया हस्ती

मुअज्जम ने भारत के कई जाने-माने लोगों सहित 70 से अधिक हस्तियों के लिए दुबई में 10 साल के गोल्डन वीजा की सुविधा प्रदान की है। इस सूची में भारतीय अभिनेत्री जरीन खान से लेकर नेहा शर्मा, कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े, फिल्म निर्माता अब्बास मस्तान और क्रिकेटर सुरेश रैना शामिल हैं।

दक्षिण भारतीय सिने स्टार विजय देवरकोंडा के साथ मुअज्जम (दाएं)। सभी फोटो साभार : Khaleej Times

दुबई एक ऐसा शहर है जहां लोग ढेर सारे सपने लेकर आते हैं। कई लोग अमीरात में इस मुराद से भी पहुंचते हैं कि एक दिन उनके सपने साकार होंगे। पहली नजर में पाकिस्तान के मुअज्जम कुरैशी की कहानी भी कुछ ऐसी ही जान पड़ती है कि एक शख्स ऐसे ही सपने लेकर आया और दुबई के आसमान पर छा गया। लेकिन नजदीक जाकर पता चलता है कि मुअज्जम की कहानी अलग और बेहद खास है।

मुअज्जम कुरैशी

मुअज्जम पाकिस्तान के सियालकोट से हैं। छोटी-मोटी नौकरी करने की खातिर उन्होंने दुबई की धरती पर आठ साल पहले कदम रखा था लेकिन उनके सपने बड़े थे। मुअज्जम की ख्वाहिश भी कुछ अलग थी। वह सेलिब्रिटीज से मिलना और उन्हे अपना दोस्त बनाना चाहते थे। खासतौर से भारत और पाकिस्तान की हस्तियों से।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ मुअज्जम।

अपना काम खत्म करने के बाद कुरैशी हमेशा ही दुबई आने वाली हस्तियों से मिलने की फिराक में रहते थे। जब पता चलता कि कोई आया है तो उससे होटल में मिलने पहुंच जाते। कई बार इंतजार घंटों का होता। वह उन सितारों की एक झलक पाने और एक फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते थे। कुछ ही समय में उनकी बेताबी रंग लाने लगी।

आज मुअज्जम के कई सिंगर, एक्टर और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दोस्त हैं। और जब उनमें से कोई दुबई आता है तो मुअज्जम उनके साथ होते हैं। घूमते-फिरते हैं, खान खाते हैं। अब मुअज्जम खुद एक हस्ती से कम नहीं।

भारत के क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ मुअज्जम।

असल मसला यह है कि मुअज्जम ने भारत के कई जाने-माने लोगों सहित 70 से अधिक हस्तियों के लिए दुबई में 10 साल के गोल्डन वीजा की सुविधा प्रदान की है। इस सूची में भारतीय अभिनेत्री जरीन खान से लेकर नेहा शर्मा, कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े, फिल्म निर्माता अब्बास मस्तान और क्रिकेटर सुरेश रैना के अलावा पाकिस्तान के हुमायूं सईद, इकरा अजीज, सारा अली, माया अली, बिलाल सईद, शादाब खान, अली जफर, हनिया आमिर, मुनीब बट, हैदर अली, अदनान सिद्दीकी और अली खान शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने सपनों को कैसे हासिल किया, तो कुरैशी ने अपने लगातार प्रयासों को इसका श्रेय दिया। बकौल मुअज्जम दुबई आने से पहले जब मैं पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान से मिला था तो मुझे हमेशा अपने सपनों को हासिल करने का भरोसा था। साथ ही मेरी मां हमेशा मेरी सफलता के लिए प्रार्थना करती है।

Comments

Latest