ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में साल 2022 के लिए द विक्टोरिया प्राइज फॉर साइंस एंड इनोवेशन और विक्टोरिया फेलोशिप प्राप्त करने वाले लोगों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। विक्टोरिया सरकार के रोजगार, प्रेसिंक्ट व रीजन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RMIT) की डॉ. संपा सरकार को विक्टोरिया फेलोशिप से नवाजा गया।
Thanks a lot to #Veski (@VicGovDJPR) for the award of 2022 #Victorian Fellowship. My sincere thanks to my mentors and colleagues for showing confidence in me. Prof Calum Drummond, @conncharlotte1 @Sarvesh7soni @MagdalenaPleba2 @RMIT @ResearchRMIT @BenCarrollMP @FrancesBiophys pic.twitter.com/mE9TEU0PEi
— Sampa Sarkar (@Sampa18813607) December 13, 2022
डॉ. संपा सरकार ने फेलोशिप के लिए विक्टोरियन सरकार को धन्यवाद कहा है। इस फेलोशिप के तहत 18,000 डॉलर तक की राशि प्रदान की जाती है। डॉ. सरकार के अध्ययन से यह समझने का तरीका विकसित करने की उम्मीद है कि लिपिडिक सिस्टम किसी वैक्सीन के साथ कैसा व्यवहार करता है। इसे हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।