Skip to content

आंखों को दे रहे नई रोशनी, न्यूयॉर्क के डॉ. रवि पारिख को मिला ये खास पुरस्कार

डॉ. पारिख को हाल ही में हेल्थकेयर डिलीवरी रिसर्च (नेत्र विज्ञान विभाग) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन एनवाईयू लैंगोन हेल्थ का निदेशक नामित किया गया था। नेत्रहीनता रोकने और उसके इलाज की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को लेकर उन्होंने कई अध्ययन भी किए हैं।

भारतीय मूल के डॉ. रवि पारिख को रियल वर्ल्ड ओफ्थल्मोलॉजी (RWO) की ओर से स्प्रिंग 2022 विजनरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। RWO के अनुसार यह पुरस्कार उन युवा नेत्र-विशेषज्ञों को प्रदान किया जाता है जिनका काम असाधारण दूरदर्शिता और रचनात्मकता को दर्शाता है।

डॉ. पारिख को हाल ही में हेल्थकेयर डिलीवरी रिसर्च (नेत्र विज्ञान विभाग) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन एनवाईयू लैंगोन हेल्थ का निदेशक नामित किया गया था। RWO विजनरी अवार्ड के लिए डॉ. पारिख को एरी फार्मास्यूटिकल्स द्वारा प्रायोजित किया गया। डॉ. पारिख इस समय मैनहटन रेटिना एंड आई के साथ काम कर रहे हैं।

विजनरी अवॉर्ड के जरिए मैनहटन रेटिना एंड आई में रेटिना विशेषज्ञ और अध्यक्ष के रूप में डॉ. पारिख की उल्लेखनीय सेवाओं को सम्मान दिया गया है। नेत्रहीनता रोकने और उसके इलाज की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को लेकर डॉ. पारिख ने कई अध्ययन किए हैं।

डॉ. पारिख को अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑफ्थल्मोलॉजी की हेल्थ पॉलिसी कमेटी और अमेरिकन सोसाइटी फॉर रेटिना स्पेशलिस्ट्स फेडरल अफेयर्स कमेटी के सदस्य के रूप में काम के लिए पहचान मिली है। यहां वे आंखों की बेहतर देखभाल के लिए बनने वाली सेवा नीतियों में मदद करते हैं।

डॉ. रवि पारिख को इस काम के साथ ही निरंतर सलाह और नेतृत्व के लिए ग्रॉसमैन में नेत्र विज्ञान हेल्थकेयर डिलीवरी रिसर्च विभाग का निदेशक नामित किया गया था। डॉ. पारिख की कोशिश है कि नेत्र-चिकित्सा सेवाओं में बेहतरी हो और इस पेशे के चिकित्सकों और छात्रों का उन्नत तौर-तरीकों से प्रशिक्षण हो।

Comments

Latest