Skip to content

वाइल्डलाइफ क्रूज से करें अनोखे जीवों के नजारे, ये हैं दुनिया की 5 बेस्ट जगहें

दुनिया के अनोखे वन्य जीवों को करीब से देखने का सबसे बेहतर तरीका को वाइल्डलाइफ क्रूज। इसके जरिए आप क्रूज का आनंद लेते हुए प्रकृति के अजूबों से रूबरू हो सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं दुनिया की कुछ ऐसी जगहें, जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

Photo by Mathieu Ramus / Unsplash

यदि आपको अनोखे वन्य जीवों से लगाव है तो वाइल्डलाइफ क्रूज से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपको आकर्षक वन्य जीवन तो देखने को मिलेंगे ही, साथ ही क्रूज का आनंद भी ले सकेंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं दुनिया की कुछ ऐसी जगहें, जहां पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

Photo by Carlos Cram / Unsplash

कोमोडो, इंडोनेशिया
कोमोडो द्वीप को कोमोडो ड्रैगन यानी दुनिया की सबसे बड़ी छिपकलियों का घर माना जाता है। नर कोमोडो लगभग साढ़े आठ फीट लंबे होते हैं। क्रूज के जरिए आप उनके करीब जाकर देख सकते हैं। कोमोडो ड्रैगन्स के अलावा यह द्वीप आपको अन्य वन्यजीवों के दर्शन भी कराएगा।

Three sea otters playing in Gulf of Alaska, North Pacific Ocean in Kenai Fjords, Alaska
Photo by Kedar Gadge / Unsplash

अलास्का, यूएसए
अलास्का को सबसे खूबसूरत वन्यजीव क्रूज डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। यहां पर आप वन्य जीवन और प्रकृति के अनोखे चमत्कार से रूबरू हो पाएंगे। यहां आपको विभिन्न प्रकार की व्हेल समेत कई रोमांचक नजारे देखने को मिल सकते हैं।

A common squirrel monkey (Saimiri sciureus)
Photo by Diego Guzmán / Unsplash

अमेज़न, ब्राजील
अमेज़ॅन रिवर क्रूज़ निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। इसके जरिए आप दक्षिण अमेरिका में अंदर तक जा सकते हैं। क्रूज जहाज आपको नदी के नीचे ले जाएगा। रास्ते में आपको विभिन्न प्रकार के जंगली जीव देखने को मिलेंगे। वन्य जीवन को और करीब से देखने के लिए आपको तमाम मौके मिलेंगे।

Galapagos turtle
Photo by Michael Librizzi / Unsplash

गैलापागोस द्वीप समूह, इक्वाडोर
गैलापागोस ऐसी जगह है, जहां पर हर वन्यजीव प्रेमी को एक बार जरूर जाना चाहिए। वन्य जीवन के लिहाज से यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। यहां वाइल्डलाइफ क्रूज के जरिए आप जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। यहां पर आपको विशाल कछुए और नीले पैरों बूबीज भी देखने को मिल सकते हैं।

Photo by Andy Brunner / Unsplash

स्वालबार्ड, नॉर्वे
वैसे तो यह नॉर्वे का एक हिस्सा है, लेकिन इस जगह का अपना एक अद्वितीय ईकोसिस्टम है। औरोरा बोरेलिस को देखने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह वाइल्डलाइफ क्रूज के जरिए ध्रुवीय भालू को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए आदर्श स्थान है।

Comments

Latest