समोसा, जलेबी जैसे विदेशी पकवान जो भारतीयों की जुबान पर चढ़ गए
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भारत पहुंचे व्यंजनों ने उसे ही अपना घर बना लिया। हां, व्यंजनों पर वहां के मसालों की ऐसी परत चढ़ी कि वह व्यंजन अपना मूल रूप ही भूल गया। यहां हम कुछ ऐसे व्यंजनों की बात कर रहे हैं, जो भारत के नहीं होकर भी भारतीय कहलाते हैं।