Skip to content

RHC ने क्या इस बार ट्रंप को लेकर अपना सुर बदल दिया, क्या है मकसद?

रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन (RHC) के संस्थापक शलभ 'शैली' कुमार ने न्यू इंडिया अब्रॉड को दिए साक्षात्कार में कहा, आरएचसी राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन में 100 प्रतिशत समर्थन दे रही है। शलभ और उनकी पत्नी शमा ने ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में पूरा योगदान दिया था।

@iamshalabhkumar

अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय मूल के लोगों की गहरी दिलचस्पी रहती है। भारतीय मूल के लोगों की एक संस्था है रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन (RHC)। इस संस्था ने 2020 के चुनाव के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपने समर्थन पर सवाल उठाया था। लेकिन इस बार संस्था ने ट्रंप का खुले दिल से समर्थन करने का इरादा जताया है।

संगठन के संस्थापक शलभ 'शैली' कुमार ने 29 अप्रैल को न्यू इंडिया अब्रॉड को दिए साक्षात्कार में कहा, आरएचसी राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन में 100 प्रतिशत समर्थन दे रही है। बता दें कि रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में दो भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली और विवेक रामास्वामी भी शामिल हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन को चुनौती दी है जिन्होंने 25 अप्रैल को औपचारिक रूप से अपनी फिर से उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

शलभ कुमार ने न्यू इंडिया अब्रॉड से कहा कि निक्की हेली और विवेक रामास्वामी की दावेदारी की परवाह किए बिना वह ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि निक्की हेली पूरी तरह से योग्य हैं और किसी दिन वह अमेरिका की राष्ट्रपति जरूर बनेंगी। उन्होंने कहा, विवेक रामास्वामी बहुत नए हैं। अभी राष्ट्रपति ट्रंप खुद को साबित करने वाले नेता हैं।

ट्रंप के खिलाफ कई मामले लंबित होने के बावजूद उनको समर्थन करने के सवाल पर शलभ ने कहा, डेमोक्रेट बहुत ही लोकप्रिय और राष्ट्रवादी ट्रंप को सताने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप वर्तमान में दो आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। उन पर लेखक ई जीन कैरोल द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उन पर एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भी गुप्त धन मुहैया कराने का आरोप है।

शलभ ने बताया कि ट्रंप ने पिछले साल अक्टूबर में फ्लोरिडा में अपने घर में आरएचसी के समर्थकों के लिए दीपावली पार्टी का आयोजन किया था। कार्यक्रम में ट्रंप ने शलभ के बारे में कहा था कि वह कई वर्षों से मेरे दोस्त रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में शलभ को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) में नवगठित रिपब्लिकन हिंदू और भारतीय अमेरिकी गठबंधन का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था।

शलभ और उनकी पत्नी शमा ने ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में पूरा योगदान दिया था। कुमार परिवार के योगदान बारे में न्यू इंडिया अब्रॉड को पता चला कि शलभ और शमा में से प्रत्येक ने एक जुलाई 2016 को ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए कुल 4,49,000 डॉलर में 2,24,500 डॉलर का दान दिया था।

शलभ ने कहा कि आरएचसी ने 2020 में ट्रंप का समर्थन किया था, लेकिन हम चुनावी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हुए। लेकिन हम संतुष्ट हैं कि ट्रंप ने उनकी सभी चिंताओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को अपने अभियान के लिए सक्रिय जुड़ाव के साथ-साथ रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन का समर्थन प्राप्त होगा।

#RHC #shalabhshellykumar #Indiandiaspora #Diaspora #IndianIndia #NewIndiaAbroad #indiaAbroad

Comments

Latest