भारतवंशी अरुण अग्रवाल बने CBTF के अध्यक्ष, मेयर एरिक ने जताया भरोसा
मेयर जॉनसन ने अरुण अग्रवाल को कम्युनिटी बॉन्ड टास्क फोर्स (सीबीटीएफ) का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि अरुण हमारे शहर के एक प्रभावी नेता हैं। मुझे विश्वास है कि वह डलास के लोगों के लिए उचित प्राथमिकता वाले काम करेंगे।