जब कोई कहीं पर घूमने की प्लानिंग करता है तो वहां की खासियत, सुरक्षा व्यवस्था और खाने-पीने-ठहरने के इंतजाम पर सोचता ही सोचता है। समझदारी की यात्रा वही कहलाती है जब पहले से पता हो कि किस मद में कहां कितना खर्च होने वाला है। कई जगहों पर टैक्स ही इतना भरना पड़ता है कि यात्रा महंगी हो जाती है। पेश है ऐसे कुछ पर्यटन स्थल, जहां पर सैलानियों के ऊपर नए टैक्स लगाए गए हैं।
इन विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर नए टैक्स अब काटेंगे सैलानियों की जेब
समझदारी की यात्रा वही कहलाती है जब पहले से पता हो कि किस मद में कहां कितना खर्च होने वाला है। कई जगहों पर टैक्स ही इतना भरना पड़ता है कि यात्रा महंगी हो जाती है। पेश है ऐसे कुछ पर्यटन स्थल, जहां पर सैलानियों के ऊपर नए टैक्स लगाए गए हैं।