Skip to content

कॉन्टिनेंटल ने भारतीय मूल की अरुणा आनंद को नॉर्थ अमेरिका में बनाया चीफ CEO

अरुणा ने वर्ष 1997 में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव ग्रुप सेक्टर ज्वाइन किया था। तब से ही वह विविध व्यावसायिक क्षेत्रों में अनेक नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कंपनी को अपनी सेवाएं देती रही हैं। नई भूमिका के साथ ही अरुणा ऑटोमोटिव कॉन्टिनेंटल के आर्किटेक्चर और नेटवर्किंग प्रमुख की वर्तमान भूमिका निभाती रहेंगी।

जर्मन प्रौद्योगिकी दिग्गज कॉन्टिनेंटल ने भारतीय मूल की अरुणा आनंद को उत्तरी अमेरिका में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव ग्रुप सेक्टर का नया अध्यक्ष और मुख्य सीईओ नियुक्त किया है। अरुणा दिसंबर से यह पद संभालेंगी।

अरुणा 1 दिसंबर से पद संभालेंगी। 

अरुणा इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव के उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र के लिए आर्किटेक्चर और नेटवर्किंग व्यवसाय क्षेत्र के प्रमुख के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका को भी जारी रखेंगी। नई भूमिका में उनके ऊपर अमेरिका के बाहर सभी वैश्विक आर्किटेक्चर और नेटवर्किंग व्यावसायिक गतिविधियों की जिम्मेदारी होगी।

अरुणा ने वर्ष 1997 में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव ग्रुप सेक्टर ज्वाइन किया था। तब से ही वह विविध व्यावसायिक क्षेत्रों में अनेक नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कंपनी को सेवाएं देती रही हैं। वह कंपनी के तत्कालीन पावरट्रेन डिवीजन में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल बिजनेस यूनिट के लिए गैसोलीन इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम सॉफ्टवेयर की प्रमुख थीं।

कॉन्टिनेंटल के सीईओ निकोलाई सेज़र ने कहा कि ऑटोमोटिव की अध्यक्ष और सीईओ के रूप में अरुणा अनुभव और प्रतिभा का उत्कृष्ट संयोजन हैं। वह एक सम्मानित लीडर हैं। कई क्षेत्रों में उन्हें तकनीकी विशेषज्ञता हासिल है जो हमारे भविष्य के विकास का केंद्र बिंदु है। अरुणा के नेतृत्व में कॉन्टिनेंटल को उत्तरी अमेरिका के बाजार में बढ़त बनाने में कामयाबी मिलेगी।  

जहां तक अरुणा की पृष्ठभूमि का सवाल है तो उन्होंने ओकलैंड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया है। इससे पहले भारत में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी से इलैक्ट्रिकल एंड इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है।  

अपनी नई भूमिका की घोषणा के बाद अरुणा आनंद ने कहा कि उत्तरी अमेरिका के ऑटोमोटिव प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में चुना जाना सम्मान की बात है। अपनी प्रतिभाशाली टीम को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने और अपने ग्राहकों को अग्रणी तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी।

Comments

Latest