शिकागो के प्रख्यात चिकित्सक और प्रसिद्ध आतिथ्य उद्यमी डॉ. रश्मि पटेल को फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA,1980) शिकागो ने अपना अध्यक्ष चुना है। डॉ. रश्मि पटेल और उनकी टीम को बीते 18 दिसंबर को FIA के चुनाव में संगठन की कमान सौंपी गई।
प्रेस से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस चुनाव में FIA शिकागो से जुड़े अन्य सदस्य संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चुनाव समिति ने सहजता के साथ नए सांगठनिक कमिटी का चयन किया। इस दौरान सदस्य संगठनों के सामने FIA के खातों की जानकारी और आर्थिक विवरण भी प्रस्तुत किए गए।