भारतीय प्रवासी सारिका बंसल ने कैरी टाउन काउंसिल डिस्ट्रिक्ट डी के चुनाव में ताल ठोक दी है। साइबर सुरक्षा सलाहकार और व्यवसायी सारिका ने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कहा कि शहर के भविष्य को निखारने के लिए वह कुछ नया करना चाहती है। समाज और समुदाय का सहयोग मिले तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए अच्छा काम कर सकते हैं।
43 वर्षीय सारिका बंसल इक्वेस्ट्रियन चैंपियन, ट्रायंगल चिल्ड्रन्स बिजनेस फेयर जैसे कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह 14 वर्षीय बेटी की मां हैं। उन्होंने फेयरले डिकेंसन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है। शादी के बाद वह पति के साथ मिलकर पशु बचाव सहायता समूहों, संकारा आई फाउंडेशन, वी विन, प्रथम यूएसए जैसे संगठनों से जुड़कर सामाजिक कार्यों पर सक्रिय भागीदारी निभाती रही हैं। वह अपनी बेटी आन्या के साथ आरटीपी में कई मंदिरों और सांस्कृतिक संगठनों में भी सक्रिय हैं।
सारिका बंसल ने कहा कि अमेरिकी सपने को जीने पर मुझे गर्व है। मैं एक भारतीय अप्रवासी हूं। कॉलेज की पढ़ाई करने और साइबर सुरक्षा में करियर बनाने के लिए मैं अमेरिका आई थी। बेटी आन्या की परवरिश के लिए पति नरेश लुनानी के साथ मैं कैरी आई और छोटा सा खुदरा व्यापार शुरू किया। दृढ़ संकल्प के साथ हमने कड़ी मेहनत की और कैरी में अच्छा जीवन बनाया।
उन्होंने कहा कि अब मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हर उस व्यक्ति के लिए ऐसे ही समान अवसर मिलें जो कैरी को अपना घर कहते हैं। मैं सामुदायिक सेवाओं के महत्व को समझती हूं। इसी के जरिए जरूरी सेवाओं तक सबकी पहुंच बनाई जा सकती है। इससे व्यक्तियों और परिवारों का भला होगा और उनके बीच बेहतर संबंध कायम हो सकेगा। यही नहीं यह उनके समग्र जीवन को मजबूती देने में भी मददगार साबित होगा।
सारिका ने कहा कि मेरा सपना शहर की सार्वजनिक सुरक्षा व विकास को मजबूती देना और सबके लिए अच्छा भविष्य बनाना है। मुझे शहर का भविष्य निखारने के लिए समाज के साथ मिलकर कुछ नया करना है। हमें कैरी टाउन की क्षमता को पहचानना है। इसीलिए मैं टाउन काउंसिल का चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने समुदाय से आह्वान किया कि हमें अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।