भारतीय अमेरिकी इंजीनियर मुरली श्रीनिवासन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सनीवेल नगर परिषद की सीट पर जीत हासिल की है। नगर परिषद की जिला 3 सीट पर श्रीनिवासन की जीत का अंतर केवल एक वोट का था इसलिए सेंटा क्लारा काउंटी के रजिस्ट्रार ने दोबारा वोटों की गिनती कराई। इसके बाद अंतिम चुनाव नतीजे घोषित करते हुए श्रीनिवासन को विजेता घोषित किया।
सेंटा क्लारा काउंटी रजिस्ट्रार के आंकड़े बताते हैं कि 8 नवंबर को हुए चुनाव में कुल वोट 5625 थे। इनमें से 2813 श्रीनिवासन को और 2812 जस्टिन वैंग को मिले। पुनर्मतगणना में भी नतीजा यही रहा। श्रीनिवासन सनीवेल में जिला 3 का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले व्यक्ति हैं जिसका गठन 2020 में हुआ था। श्रीनिवासन सनीवेल में 25 साल से अधिक समय से रह रहे हैं और सामाजिक मोर्चे पर हमेशा सक्रिय रहते हैं।