भारत में जन्मे मनीष तिवारी को 'द फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' की उपाधि से सम्मानित किया गया है। तिवारी एक मल्टी कल्चरल मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक हैं और उन्हें यह सम्मान ब्रिटेन की राजधानी लंदन के वित्तीय केंद्र पर अपनी छाप छोड़ने के लिए प्रदान किया गया है।
मनीष तिवारी हियर एंड नाउ 365 के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो विज्ञापन और मार्केटिंग एजेंसी है। यह ब्रिटेन और यूरोप में प्रवासी समुदायों के साथ काम करती है। मनीष को लंदन के गिल्डहॉल के चेम्बरलेन कोर्ट में एक समारोह में 'द फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' सम्मान प्रदान किया गया।