Skip to content

कैलिफोर्निया की ब्लू शील्ड में कृष्णा रामचंद्रन को अहम जिम्मेदारी

रामचंद्रन को हेल्थ प्लान संस्थानों में टेक्नोलोजी और सर्विस प्रोवाइडर का लगभग दो दशक का अनुभव है। उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में अपने करियर की शुरुआत एपिक सिस्टम्स से की थी। वह ड्यूली हेल्थ एंड केयर में भी सेवाएं दे चुके हैं। वह इलिनोइस हेल्थकेयर डिलीवरी में रीजनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं।

कृष्णा रामचंद्रन (फोटो twitter @BlueShieldCA)

कैलिफोर्निया की ब्लू शील्ड ने भारतीय मूल के कृष्णा रामचंद्रन को अपना सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। वह हेल्थ केयर के क्षेत्र में कंपनी को आगे ले जाने की रणनीति की नेतृत्व करेंगे और स्वास्थ्य परिवर्तन मामलों को देखेंगे।

कंपनी द्वारा साझा की गई विज्ञप्ति के अनुसार, रामचंद्रन सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार संबंधी इनोवेशन और पार्टनरशिप की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके कार्यों में ऐसे टूल्स तैयार करना भी शामिल होगा जिससे कैलीफोर्निया में स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके और सबसे समान स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

रामचंद्रन को हेल्थ प्लान संस्थानों में टेक्नोलोजी और सर्विस प्रोवाइडर का लगभग दो दशक का अनुभव है। उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में अपने करियर की शुरुआत एपिक सिस्टम्स से की थी। वह ड्यूली हेल्थ एंड केयर में भी सेवाएं दे चुके हैं। वह इलिनोइस हेल्थकेयर डिलीवरी में रीजनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इलिनोइस, मोंटाना, न्यू मैक्सिको, ओक्लाहोमा और टेक्सास के ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड में योगदान दिया।

इसके अलावा रामचंद्रन शिकागो विश्वविद्यालय में लेक्चरर और वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं। उन्होंने भारत के पिलानी में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली। नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से उन्होंने एग्जिक्यूटिव एमबीए भी किया है।

नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रामचंद्रन ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया भौगोलिक रूप से बड़ा ही सुंदर राज्य है। यहां के लोगों में विविधता  है और वे अत्याधुनिक तकनीक से समृद्ध हैं। इस भूमिका में आना मेरे लिए काफी रोमांचकारी है। कैलिफ़ोर्निया की ब्लू शील्ड ने हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स का सपोर्ट करके सिस्टम में बदलाव का आगाज कर दिया है, इससे निश्चित रूप से लोगों को किफायती और भरोसेमंद सेवाएं मिल सकेंगी।

ब्लू शील्ड में रणनीति और स्वास्थ्य समाधान मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष पीटर लॉन्ग ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया के ब्लू शील्ड में हमारा उद्देश्य यह रहता है कि हम अपने सदस्यों की चिकित्सकीय देखभाल की गुणवत्ता में लगातार सुधार करें। इसके लिए हम विभिन्न सेवा प्रदाताओं को एक मंच पर लेकर आते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य देखभाल की लागत को कम करने पर भी ध्यान देते हैं।

रामचंद्रन की नियुक्ति के बारे में पीटर ने कहा कि वह अनुभवी, प्रतिभाशाली और नेतृत्वकारी हैं। उनके सहयोग से हमें कैलीफोर्निया में अपने सदस्यों और समुदायों को बेहतर समाधान प्रदान करने में मदद मिलेगी।

#blueshieldCA #Krishna Ramachandran #Krishna Ramachandranblueshield #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest