Skip to content

राष्ट्रपति बाइडेन ने भरत राममूर्ति को सौंपी अहम जिम्मेदारी, करेंगे ये काम

राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय आर्थिक टीम का पुनर्गठन किया है जिसमें भारतीय-अमेरिकी भरत राममूर्ति को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। राममूर्ति पहले से राष्ट्रीय आर्थिक परिषद में उप निदेशक हैं। राममूर्ति को राष्ट्रपति की आर्थिक टीम में सामरिक आर्थिक संचार के सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।

भरत राममूर्ति की फाइल फोटो (चित्र साभार : सोशल मीडि)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय आर्थिक टीम का पुनर्गठन किया है जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी भरत राममूर्ति को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। राममूर्ति पहले से राष्ट्रीय आर्थिक परिषद में उप निदेशक हैं। राममूर्ति को राष्ट्रपति की आर्थिक टीम में सामरिक आर्थिक संचार के सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी आर्थिक टीम की घोषणा की (फाइल फोटो) ( चित्र साभार : सोशल मीडिया)

भरत राममूर्ति की जिम्मेदारियों की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने यह भी बताया कि कि लिल ब्रेनार्ड को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया गया है। आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में जेरेड बर्नस्टीन को नामित किया गया है। हीथर बौशे जो आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं, वह निवेश कैबिनेट के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में भी जिम्मेदारी निभाएंगी।

बाइडेन ने बताया कि जोएल गैंबल को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का उप निदेशक बनाया गया है। राममूर्ति और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति पर राष्ट्रपति बाइडेन कहा है कि भरत, हीथर, जूले और व्हाइट हाउस की आर्थिक टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ लिल और जेरेड एक मजबूत, समावेशी और भविष्य की लचीली अर्थव्यवस्था ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। हमारे ऐतिहासिक आर्थिक सुधार और स्थिर विकास का प्रबंधन करने की रणनीति को लागू करने के लिए यह टीम प्रतिबद्ध होगी।

हार्वर्ड कॉलेज और येल लॉ स्कूल से स्नातक राममूर्ति ने ट्वीट करके कहा कि नई टीम में काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। बता दें कि भरत वर्तमान में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक हैं। 2020 में वह सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। राममूर्ति ने रूजवेल्ट संस्थान में कॉर्पोरेट पावर प्रोग्राम के निदेशक के रूप में भी कार्य किया है। सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन के सीनेट कार्यालय में और उनके राष्ट्रपति अभियान में आर्थिक नीति सलाहकार के रूप में भी योगदान दिया है।

Comments

Latest