भारतीय मूल के रवि चौधरी होंगे USAF के सहायक सचिव, सीनेट की मंजूरी
अमेरिकी सीनेट में हुई वोटिंग में रवि चौधरी ने 65-29 मतों से जनादेश हासिल कर लिया। इसके साथ ही वह पेंटागन में शीर्ष नागरिक नेतृत्व वाले पदों का एक हिस्सा बन गए। वह पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के साथ भी महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।