सफर के शौकीनों के लिए मालदीव किसी स्वर्ग की तरह है। लेकिन कई लोग आर्थिक कारणों के चलते इस देश की यात्रा नहीं कर पाते। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो मालदीव जाना तो चाहते हैं लेकिन आपकी जेब फिलहाल इसकी इजाजत नहीं देती तो हम आपको बताते हैं भारत की ऐसी जगह के बारे में जो मालदीव से कम नहीं है।
भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के टिहरी में मौजूद है यह पर्यटन स्थल जिसे मिनी मालदीव कहा जाता है। यहां कम खर्च में आप मालदीव जैसे माहौल का लुत्फ ले सकते हैं। उत्तराखंड के इस मिनी मालदीव को टिहरी बांध पर बसाया गया है। यहां गंगा नदी और भागीरथी नदी पर तैरते घर (फ्लोटिंग हट एंड इको रूम्स) बने हैं।