Skip to content

अनोखे भारत का अद्भुत त्योहार, इस गांव में लोग एकदूसरे पर बरसाते हैं पत्थर

गांव में एक मंदिर से जुलूस के साथ इस त्योहार शुरुआत होती है। पूर्व धामी रियासत से संबंध रखने वाले लोग दो दलों में बंटते हैं और एकदूसरे पर तब तक पत्थर फेंकते हैं जब तक कि आखिरी व्यक्ति घायल नहीं हो जाता।

एकदूसरे पर पत्थर बरसाने वालों को आमतौर पर पुलिस पकड़ ले जाती है, जेल हो जाती है। लेकिन भारत के हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा गांव है जहां पत्थरबाजी को अपराध नहीं माना जाता बल्कि इसे एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। इस गांव का नाम धामी है। ये राज्य की राजधानी शिमला से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वार्षिक रूप से मनाया जाने वाला यह त्योहार एक जुलूस से शुरू होता है जो धामी गांव में एक मंदिर से निकलता है। Photo for Representational Purpose

बीते मंगलवार को इस गांव में यह अनोखा त्योहार मनाया गया था जिसे यहां के लोग पत्थरों का खेल कहते हैं। इसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हुए थे। इस दौरान दो दल बनते हैं जो एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाते हैं। वाजिब सी बात है कि इस दौरान कुछ लोग घायल भी होते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest