अमेरिका के अटलांटा में प्रोफेसर वीना एन राव को पिंक फ्रॉग लेगेसी अवार्ड (2022) से सम्मानित किया है। वह मोरहाउस स्कूल ऑफ मेडिसिन में कैंसर बायोलॉजी प्रोग्राम की सह-निदेशक भी हैं। डॉ. राव को स्तन कैंसर से जुड़े एक अहम शोध के लिए यह सम्मान दिया गया है। पिंक फ्रॉग फाउंडेशन ने अपने 10वें सालाना समारोह में उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन पिछले महीने मोरहाउस कॉलेज के मार्टिन लूथर किंग जूनियर इंटरनेशनल चैपल में किया गया। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में स्तन कैंसर के रोगियों की सहायता के लिए 137,000 डॉलर से अधिक की राशि जुटाई गई।