ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रहने वाली और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान दे रहीं 23 महिलाओं को इस साल के विक्टोरियन ऑनर रोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें 18 साल की भारतीय मूल की अंजलि शर्मा और नेपाली मूल की ऐश्वर्या कंसाकर भी हैं।
अंजलि जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता हैं और ये पुरस्कार पाने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की महिला हैं। वहीं ऐश्वर्या रोबोटिक्स के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। मेलबर्न के एक हाईस्कूल में पढ़ने वाली अंजलि को जलवायु सुधार के प्रति उनके जुनून और बराबरी को बढ़ावा देने की कोशिशों के लिए ये पुरस्कार प्रदान किया गया है।