भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दुबई में स्थित बीच साइड विला खरीदा है। यह शहर की अब तक की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील है। बता दें कि पाम जुमैरा पर स्थित यह संपत्ति इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी के लिए खरीदी गई थी जो मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। जानकारी के अनुसार यह सौदा आठ करोड़ डॉलर (636 करोड़ 70 लाख रुपये) में हुआ है।

अनंत अंबानी के नाम पर खरीदा गया यह बीच साइड मैंशन पाम के आकार के आर्टिफिशियल द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में स्थित है। स्थानीय मीडिया में मकान के खरीदार का नाम लिए बगैर बताया गया है कि इस आलीशान घर में 10 बेडरूम हैं, एक प्राइवेट स्पा है और इनडोर व आउटडोर पूल भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह शानदार घर कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।