Skip to content

वो मंदिर, जहां वीजा लगवाने वालों की लगती है कतार, चढ़ावा है विशेष

भारत में कई ऐसे हनुमान मंदिर हैं, जहां पर लोग अपना वीजा लगवाने की मन्नत लेकर आते हैं। कई भक्तों का दावा है कि इसका असर भी होता है। ये मंदिर वर्षों पुराने हैं और यहां भक्तों की लंबी लाइनें लगती हैं।

फोटो साभार सोशल मीडिया

विदेश की यात्रा करनी हो और वीजा न लगे तो मन बड़ा परेशान हो जाता है। खासकर अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से भारतीयों को दिन रात एक करना पड़ रहा है। आज हम आपको भारत के ऐसे कुछ हनुमान मंदिरों के बारे में बताते हैं, जहां पर लोग अपना वीजा लगवाने की मन्नत लेकर आते हैं। कई भक्तों का दावा है कि इसका असर भी होता है।

नेब सराय का हनुमान मंदिर
भारत की राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में वीजा लगवाने के इच्छुक लोग काफी तादाद में आते हैं। यहां पर भक्त लाल स्याही वाले पेन से कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं और वीजा लगने की प्रार्थना करते हैं। यहां के पुजारियों का कहना है कि दूर-दूर से लोग यहां पर मन्नत मांगने आते हैं।

दिल्ली के कनॉट प्लेस का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर। फोटो साभार सोशल मीडिया

कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर
दिल्ली में एक और मंदिर है, जहां पर लोग वीजा की इच्छा लेकर पहुंचते हैं। ये काफी प्रसिद्ध मंदिर है और दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में स्थित है। लोगों की आस्था है कि जिस तरह हनुमान जी समुद्र को पार करके लंका पहुंच गए थे, वैसे ही उन्हें भी समुद्र पार कराकर विदेश भेजेंगे। यहां हर मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ उमड़ती है।

अहमदाबाद का वीजा हनुमान मंदिर। फोटो साभार सोशल मीडिया

अहमदाबाद का बजरंग बली मंदिर
गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग बली का एक मंदिर है। खाडिया इलाके में स्थित यह मंदिर वीजा वाले हनुमान जी के मंदिर के नाम से मशहूर हैं। लोगों का मानना है कि यहां पर प्लास्टिक का हवाई जहाज हनुमान जी को अर्पित करने से उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। यह मंदिर 300 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है।

चिलकुर बालाजी मंदिर। फोटो साभार सोशल मीडिया

हैदराबाद का चिलकुर बालाजी मंदिर
दक्षिण भारत में हैदराबाद के पास चिलकुर बालाजी मंदिर है। यह मंदिर हैदराबाद से लगभग 40 किमी की दूरी पर है। यहां पर वीजा पाने की इच्छा लेकर पहुंचने वाले भक्त खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं। करीब 500 साल पुराने मंदिर में मान्यता है कि नारियल चढ़ाने से मन्नत पूरी हो जाती है।

Comments

Latest