Skip to content

अहोना को 2020 का सरदार पटेल पुरस्कार, पिछला अवॉर्ड सहाना के नाम

फ्रेंड्स ऑफ सरदार पटेल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित समारोह में 2019 का पुरस्कार सहाना घोष को और 2020 का अवॉर्ड अहोना पांडा को प्रदान किया गया। ये पुरस्कार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफॉर्निया, लॉस ऐंजिलिस के सेंटर फॉर इंडिया एंड साउथ एशिया की तरफ से दिए जाते हैं।

साल 2019 और 2020 के सरदार पटेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। फ्रेंड्स ऑफ सरदार पटेल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित समारोह में 2019 का पुरस्कार सहाना घोष को और 2020 का अवॉर्ड अहोना पांडा को प्रदान किया गया। ये पुरस्कार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफॉर्निया, लॉस ऐंजिलिस के सेंटर फॉर इंडिया एंड साउथ एशिया की तरफ से दिए जाते हैं। इन दोनों वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं हो सका था।

सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहाना घोष को 2019 का पुरस्कार भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने वाले लोगों के हालात पर लिखे शोध निबंध (dissertation) के लिए दिया गया। 'बॉर्डरलैंड ऑर्डर्स: जेंडर्ड जियोग्राफीज़ ऑफ मोबिलिटी एंड सिक्योरिटी अक्रास द इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर’ नामक ये शोध मई 2018 में येल यूनिवर्सिटी में पूरा किया गया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest