बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता राघव चड्ढा, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला और भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को लंदन में पहली बार प्रदान किए गए इंडिया-यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Moment of pride for Punjab and the entire nation 🇮🇳
— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 25, 2023
AAP MP @raghav_chadha to be honoured with "Out- standing Achiever" honour at the prestigious India UK Achievers Honours in London 🎉
⏩ Has been selected as the "Outstanding Achiever" for the "Government and Politics" category pic.twitter.com/KcdC691myf
ये पुरस्कार ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए दिए जाते हैं। भारत में ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (DIT) के साथ साझेदारी में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन (NISAU) यूके द्वारा ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह पुरस्कार उच्च स्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले 75 लोगों और भारतीय-ब्रिटिश समुदाय के लिए एक सेतु के रूप में काम करने वाले कुछ व्यक्तियों को दिए गए।