Skip to content

भारत के गोवा में समुद्र तट ही नहीं, ये वॉटरफॉल्स भी हैं शानदार-जानदार

गोवा में न केवल खूबसूरत समुद्र तट हैं बल्कि यहां स्तब्ध कर देने वाले वॉटरफॉल भी हैं। हरियाली के बीच स्थित इन वॉटरफॉल से झिलमिलाता पानी अद्भुत नजारे पेश करता है। दूधसागर जलप्रपात से लेकर सदा जलप्रपात तक, हर वॉटरफॉल का अपना अलग आनंद है।

Photo by harsha potadar / Unsplash

भारत में गोवा एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। आप चाहे रोमांच की तलाश में हों या प्रकृति की गोद में कुछ दिन बिताना चाहते हों, गोवा में आपके लिए बहुत कुछ है। न केवल देसी बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां भारी तादाद में आते हैं। गोवा में न केवल खूबसूरत समुद्र तट हैं बल्कि यहां स्तब्ध कर देने वाले वॉटरफॉल भी हैं। हरियाली के बीच स्थित इन वॉटरफॉल से झिलमिलाता पानी अद्भुत नजारे पेश करता है। दूधसागर जलप्रपात से लेकर सदा जलप्रपात तक, हर वॉटरफॉल का अपना अलग आनंद है।

Photo by Shiv Patel / Unsplash

दूधसागर वॉटरफॉल
यह प्रकृति का एक आश्चर्य है जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देता है। मंडोवी नदी पर स्थित दूधसागर का सफेद पानी दूर से देखने में ऐसा लगता है जैसे दूध की धार बह रही हो। झरने के चारों ओर हरियाली इसे और शानदार बना देती है। अगर आप रोमांच प्रेमी हैं तो झरने के आसपास जंगल में कैंप लगा सकते हैं।

It’s ok, shine will come 🌱
Photo by nanda redyno / Unsplash

बामनबुडो जलप्रपात
बामनबुडो जलप्रपात कैनाकोना में स्थित एक छिपा नगीना है। इस झरने की खासियत यह है कि इस तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग नहीं करनी पड़ेगी। आसपास की हरियाली के बीच कई प्रकार की विदेशी प्रजातियों के पक्षी आपको नजर आ सकते हैं। इस वॉटरफॉल के पास ही काबो डी रामा किला और कोला बीच भी हैं।

Photo by Alex Rybin / Unsplash

सदा वॉटरफॉल्स
सुकून शांति और एकांत चाहने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। सुरम्य चोरला घाट में स्थित जलप्रपात आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता अपने अंदर समेटे हुए है। यहां आप भूमिगत गुफाओं, पहाड़ी धाराओं और घने जंगलों का लुत्फ ले सकते हैं।

ताम्बडी सुरला जलप्रपात
गोवा के सबसे लोकप्रिय वॉटरफॉल में से एक है ताम्बडी सुरला। यह अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य के घने जंगलों के बीच स्थित यह जलप्रपात ट्रेकिंग और जंगल का अहसास करने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। झरने के नीचे ताम्बडी सुरला का पुराना मंदिर है जहां आप आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते हैं।

Photo by Arun Prakash / Unsplash

पाली जलप्रपात
यह शिवलिंग जलप्रपात के रूप में भी जाना जाता है। गोवा के वालपोई गांव में है। झरने तक पहुँचने के लिए आपको सुरम्य महादेई वन्यजीव अभयारण्य के रास्ते ट्रेक करना चाहिए। पाली जलप्रपात का ट्रेक अपने आप में एक साहसिक कार्य है। यहां आपको प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

#bestplaceingoa #goawaterfalls #indiadestinations #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest