अमेरिका में 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव में पांच प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नेता प्रतिनिधि सभा के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हैं। राजनीतिक पंडितों की मानें तो ये पांचों भारतीय-अमेरिकी न केवल चुनावी रेस में आगे दिख रहे हैं बल्कि जीतने भी वाले हैं।
इस चुनाव में मौजूदा चार भारतीय-अमेरिकी नेताओं के फिर से चुने जाने की उम्मीद है। अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल चारों डेमोक्रेट हैं। कहा जा रहा है कि प्रतिनिधि सभा में भारतीय-अमेरिकियों के तथाकथित समोसा कॉकस में उद्यमी और व्यवसायी श्री थानेदार भी शामिल होने वाले हैं। थानेदार मिशिगन से चुनाव लड़ रहे हैं।