Skip to content

महिला दिवस पर भारतीय मूल की इन 5 महिलाओं का न्यूयॉर्क में खास सम्मान

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से समारोह आयोजित किया। इस दौरान न्यूयॉर्क की डिप्टी मेयर मीरा जोशी, सीबीएस टीवी की प्रेसिडेंट राधा सुब्रमण्यम, TEDx स्पीकर हिना पटेल, फिजिशियन पद्मिनी मूर्ति और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर फालू शाह को सम्मानित किया गया।

अमेरिका में भारतीय समुदाय के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय मूल की पांच प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें न्यूयॉर्क शहर की डिप्टी मेयर मीरा जोशी, सीबीएस टीवी की प्रेसिडेंट राधा सुब्रमण्यम,  TEDx स्पीकर हिना पटेल, फिजिशियन पद्मिनी मूर्ति और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर फालू शाह शामिल हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से अपना पांचवां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया था। इसी दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली पांच महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और समुदाय को अधिक से अधिक सार्थक एवं समुदाय आधारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

सम्मानित विजेताओं में मीरा जोशी पेशे से वकील हैं और न्यूयॉर्क शहर की डिप्टी मेयर हैं। उन्होंने अपनी वर्तमान भूमिका में रहते हुए परिवहन के क्षेत्र में कई नए प्रयोग किए हैं। कैबिनेट में समानता की दिशा में भी प्रयास किए हैं। न्यूयॉर्क में ट्रैफिक की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के महत्वपूर्ण विजन जीरो प्रोग्राम को लागू करने में भी अहम भूमिका निभाई है।

दूसरी पुरस्कार विजेता राधा सुब्रमण्यम सीबीएस टीवी नेट कॉर्प की प्रेसिडेंट और रिसर्च व एनालिटिक्स ऑफिसर हैं। उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। राधा को ऑटोमोटिव न्यूज की तरफ से उत्तरी अमेरिका में ऑटो सेक्टर की 100 अग्रणी महिलाओं में भी शुमार किया जा चुका है।

टेडएक्स की वक्ता हिना पटेल तीन राज्यों में 200 कर्मचारियों वाली इंजीनियरिंग फर्म का नेतृत्व करती हैं। एफआईए ने बयान में बताया कि हिना पटेल कार्यस्थलों पर महिलाओं के अधिकारों की हिमायती हैं और लैंगिक समानता की दिशा में भी उन्होंने काफी काम किया है।

पद्मिनी मूर्ति के बारे में बताएं तो वह एक फिजिशियन डॉक्टर और अमेरिकन मेडिकल वुमन एसोसिएशन से जुड़ी ग्लोबर हेल्थ लीडर हैं। वह स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार खासकर वंचित महिलाओं तक हेल्थ सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनथक प्रयास करती रही हैं।

समारोह में ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका एवं गीतकार फालू शाह को भी सम्मानित किया गया। हालांकि वह भारत में होने के वजह से समारोह में खुद शामिल नहीं हो पाईं। वहां अहमदाबाद में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में उनकी परफॉर्मेंस थी। इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी शामिल हुए थे।

Comments

Latest