भारत सिर्फ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के लिए ही मशहूर नहीं है। यहां ऐसी प्राकृतिक खूबसूरती है जो आपका मन मोह लेगी। अगर आप एडवेंचर को शौकीन हैं तब भी भारत में आपके लिए करने को बहुत कुछ है। आप पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं, पहाड़ों में हॉट एयर बैलून से नजारा देख सकते हैं। कश्मीर की वादियों में स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। आज आपको बताते हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां आप रोमांच के साथ नए नजारे देख सकते हैं।
स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग
अंडरवाटर डाइविंग या स्कूबा डाइविंग उन लोगों के लिए है जो पानी के अंदर छिपे आकर्षक जलीय जीवन का आनंद लेना चाहते हैं। भारत में स्कूबा डाइविंग के लिए गोवा और अंडमान द्वीप समूह पर विशेष सुविधाएं हैं। यहां पर आप पानी की गहराई में शानदार समुद्री जीवों को करीब से देखने का आनंद ले सकते हैं। भारत में स्नॉर्केलिंग एक अलग तरह का एडवेंचर है जो आपकी भारत यात्रा का मजा कई गुणा बढ़ा देगा।