इरादे अटल हों तो उम्र आड़े नहीं आती। अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की उमाश्री पूज्यम के मामले में भी यह बात बिल्कुल खरी उतरती है। उमाश्री की उम्र 15 साल है लेकिन उन्होंने जिस काम का बीड़ा उठाया है, उसे बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते। उमाश्री भारत में आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले के राजोल में गोदावरी नदी को प्रदूषण मुक्त करने का मिशन चला रही हैं। उनकी अगुआई में अब तक 100 से ज्यादा दिनों का सफाई अभियान चलाया जा चुका है। भारत सरकार भी उनकी तारीफ कर चुकी है।

आंबेडकर कोनासीमा का पोन्नामांडा गांव उमाश्री के परिवार का पुश्तैनी गांव है। वह जब 4 साल की थीं, तब उनके माता पिता अमेरिका आकर बस गए थे। उमाश्री अपने पिता विजय कुमार, मां सुगना देवी, भाई उमा महेश्वरा शास्त्री के साथ अमेरिका के मेम्फिस में रहती हैं। 10वीं क्लास में पढ़ने वाली उमाश्री जब अपने गांव गई, तब उन्होंने गोदावरी में प्रदूषण की हालत देखी तो द्रवित हो गईं। उन्होंने उसे साफ करने का मन बना लिया। अकेले शुरुआत की। साल 2021 में कोरोना काल में जब उनके स्कूल की छुट्टियां थीं, तब उन्होंने खुद गांव में रहकर सफाई अभियान चलाया। वह पिछले दो साल से इस अभियान के नेतृत्व कर रही हैं। इस दौरान स्थानीय समुदाय को स्वयंसेवकों के जरिए नदी को स्वच्छ बनाने का काम कर रही हैं।
नदी प्रदूषण को दूर करने के पुण्य काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूथ अगेंस्ट वॉटर पॉल्यूशन नाम से संगठन भी बनाया है। इसके जरिए वह लोगों में प्रदूषण के प्रति जागरुकता फैला रही हैं। वह खुद और अपनी टीम के जरिए लोगों को बताती हैं कि प्रदूषण कितना खतरनाक है, प्रदूषण फैलाने वाली प्लास्टिक और अन्य चीजों का सही से निपटारा कैसे किया जाए।
उमाश्री वैसे तो इस मिशन को खुद अपने बलबूते ही चला रही हैं, लेकिन उन्होंने स्थानीय लोगों को बतौर स्वयंसेवक अपने साथ जोड़ रखा है। वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अमलापुरम की सांसद चिंता अनुराधा और राजोल के विधायक रापाका से भी सहयोग लेती हैं। स्थानीय अधिकारियों से भी उन्होंने संपर्क किया है।
गोदावरी इस इलाके की जीवनरेखा है। बहुत से परिवार इस पर निर्भर है। लेकिन इसके बावजूद इसमें प्रदूषण इतना है कि लोग पीने के लिए इसके पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते। नदी में कीटनाशक और केमिकल जाने से उसका पानी प्रदूषित हो गया है। इन्हीं सब बातों को देखकर उमाश्री ने नदी की सफाई का बीड़ा उठाया है।
#nrisavegodavari #UmasriPujyam #umasrigodavari #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad