वैसे तो भारतीय बरसों से विश्व पर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं लेकिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद को ग्रहण करके ऋषि सुनक ने एक बार फिर भारतीय प्रवासियों के बीच इस चर्चा को शुरू हो गई है कि कितने भारतीय विश्व के अलग-अलग देशों में प्रमुख पदों पर आसीन हैं। ये भारतीय प्रवासियों के लिए न सिर्फ खुशी की बात है बल्कि गर्व करने का भी विषय है। दरअसल भारतीयों ने अपने मेहनत और लगन से दुनिया के कई देशों के श्रेष्ठ पदों पर अपनी जगह बनाई है।
भारतीय डायस्पोरा के बीच काम करने वाले एक अमेरिकी संगठन इंडियास्पोरा ने अपनी '2021 इंडियास्पोरा गवर्नमेंट लीडर्स लिस्ट’ में यह दावा किया है कि 200 से अधिक भारतीय मूल के लोग 15 देशों में शीर्ष नेतृत्व पदों पर हैं और उनमें से 60 से अधिक कैबिनेट पदों पर काबिज हैं।