Skip to content

प्रवासियों का जलवा: 15 देशों के उच्च पदों पर 200 भारतीय

अकेले अमेरिका की बात करें तो यहां 112 लोग प्रशासन में शीर्ष पदों पर हैं जिनमें नीरा टंडन भी शामिल हैं जो राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार हैं। राजनीति में 26 भारतीय मूल के लोगों को नेताओं के रूप में चुना गया है जबकि छह स्थानीय नेता हैं।

वैसे तो भारतीय बरसों से विश्व पर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं लेकिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद को ग्रहण करके ऋषि सुनक ने एक बार फिर भारतीय प्रवासियों के बीच इस चर्चा को शुरू हो गई है कि कितने भारतीय विश्व के अलग-अलग देशों में प्रमुख पदों पर आसीन हैं। ये भारतीय प्रवासियों के लिए न सिर्फ खुशी की बात है बल्कि गर्व करने का भी विषय है। दरअसल भारतीयों ने अपने मेहनत और लगन से दुनिया के कई देशों के श्रेष्ठ पदों पर अपनी जगह बनाई है।

हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस भारत में चेन्नई की एक स्तन कैंसर शोधकर्ता रही हैं जबकि उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के एक अर्थशास्त्री थे।

भारतीय डायस्पोरा के बीच काम करने वाले एक अमेरिकी संगठन इंडियास्पोरा ने अपनी  '2021 इंडियास्पोरा गवर्नमेंट लीडर्स लिस्ट’ में यह दावा किया है कि 200 से अधिक भारतीय मूल के लोग 15 देशों में शीर्ष नेतृत्व पदों पर हैं और उनमें से 60 से अधिक कैबिनेट पदों पर काबिज हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest