Skip to content

'युवा' बिलियर्ड्स खिलाड़ी तन्वी ऑस्ट्रिया चैंपियनशिप के लिए तैयार

इस बार भारत के हैदराबाद शहर की इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने आगामी प्रतिष्ठित प्रीडेटर WPA वर्ल्ड 10-बॉल जूनियर चैंपियनशिप में जगह हासिल कर ली है। अहम बात यह भी है कि एक बार फिर तन्वी गर्व के साथ इस खेल में समृद्ध परंपरा वाले देश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

महज 9 साल की उम्र में तन्वी का हुनर देखकर दुनिया के खेलप्रेमी चकित हैं। Image : NIA

प्यूर्टो रिको में प्रीडेटर वर्ल्ड जूनियर 9 बॉल चैंपियनशिप में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति और ऑस्ट्रिया में आगामी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी को लेकर भारत की 9 वर्षीय बिलियर्ड्स सनसनी तन्वी वैलेम एक बार फिर सुर्खियों में है।

प्रो बिलियर्ड सीरीज ने ऑस्ट्रिया के लिए 3 विश्व चैंपियनशिप की घोषणा की है। Image : probilliardseries.com

इस बार भारत के हैदराबाद शहर की इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने आगामी प्रतिष्ठित प्रीडेटर WPA वर्ल्ड 10-बॉल जूनियर चैंपियनशिप में जगह हासिल कर ली है। स्पर्धा 19 से 22 अक्टूबर, 2023 के बीच ऑस्ट्रिया के क्लागेनफर्ट में होने वाली है। महज 9 साल की उम्र में तन्वी का हुनर देखकर दुनिया के खेलप्रेमी चकित हैं।

प्रीडेटर WPA वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप विश्व के प्रतिभाशाली युवा खिलवाड़ियों के लिए मुकाबले का अहम मैदान है। इस बार इस स्पर्धा में 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला कड़ा और रोमांचक होगा। इस मुकाबले से भविष्य के सितारे जन्म लेंगे ऐसी उम्मीद की जाती है। वैसे सबसे कम उम्र की प्रतियोगियों में से एक के रूप में तन्वी वैलेम की चैंपियनशिप में उपस्थिति उनकी विलक्षण प्रतिभा और समर्पण के बारे में बहुत कुछ कह जाती है।

जानकारी के अनुसार चैंपियनशिप ऑस्ट्रिया के स्पोर्ट्सपार्क क्लागेनफर्ट में स्थित एक प्रसिद्ध बिलियर्ड अकादमी जैस्मीन ओशचन में आयोजित की जाएगी। यह प्रतिष्ठित स्थान बिलियर्ड्स के शौकीनों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है और तन्वी जैसी युवा प्रतिभाओं के लिए अपने कौशल के प्रदर्शन का एक आदर्श मंच है।

अहम बात यह भी है कि एक बार फिर तन्वी गर्व के साथ इस खेल में समृद्ध परंपरा वाले देश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंतर्राष्ट्रीय सर्किट पर उनकी उपस्थिति न केवल उनके परिवार के लिए बेहद गर्व का विषय है बल्कि भारत और दुनिया भर में बिलियर्ड्स के शौकीनों के लिए प्रेरणा का सबब है। भारत की ओर से आलोक कुमार, चित्रा.एम, रणवीर दुग्गल और लक्ष्य शर्मा भी इस स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Comments

Latest