यूनाइटेड किंगडम (UK) ने अपने 'स्किल्ड वर्कर वीजा' के लिए पात्रता मापदंड में बदलाव किए हैं। इससे देश में पहले से रह रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। ऐसे छात्र ग्रेजुएट होने से पहले ही अपने 'एजुकेशन वीजा' को 'वर्क वीजा' में बदल सकेंगे। नए नियमों के अनुसार आवेदकों को 'स्किल्ड वर्कर वीजा' के आवेदन के लिए अब डिग्री स्तर की योग्यता की जरूरत नहीं होगी।
नए नियम के अनुसार जो अंतरराष्ट्रीय छात्र होम ऑफिस की ओर से अनुमति प्राप्त किसी एम्प्लायर के यहां नौकरी पाने में सफल रहते हैं, वह स्टूडेंट वीजा को स्किल्ड वर्कर वीजा में बदलने के लिए तत्काल आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनके सामने अब डिग्री पूरी करने की शर्त नहीं होगी। यह नियम यूके में पूर्णकालिक रोजगार पाने की पेशकश करता है और इसे चुनने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।