अमेरिका का वीजा पाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से बना वीजा बैकलॉग खत्म कर दिया गया है और अब आवेदक अपने अप्रवासी वीजा साक्षात्कार के लिए मानक समय सीमा के भीतर अपॉइंटमेंट निर्धारित कर सकते हैं।
अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने बयान में कहा कि महामारी के बाद अमेरिकी वीजा के लिए नियुक्ति प्रतीक्षा समय दो साल से अधिक हो गया था लेकिन अब आवेदक वर्तमान स्लॉट के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। इससे अमेरिका में परिवारों को फिर से एकजुट होने में मदद मिलेगी। दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वर्तमान में 9 लाख से अधिक गैर-आप्रवासी वीजा पर कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही यह आंकड़ा दस लाख को पार करने की उम्मीद है।
इससे पहले भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि पहली बार पर्यटक वीजा साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा समय 50 प्रतिशत से कम हो गया है। उन्होंने बताया था कि 2023 में कम से कम दस लाख वीजा प्रोसेस करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने परिचालन के विस्तार और टीम को व्यापक बनाने पर फोकस जारी रखने की भी बात कही थी।
भारत और अमेरिका मिलकर वीजा प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारतीय पेशेवर अब विदेश यात्रा किए बिना अपने कार्य वीजा को रिन्यू करा सकते हैं।
वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी बताया था कि अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास बेंगलुरु और अहमदाबाद में खोले जाएंगे। इसके अलावा एच1बी वीजा का नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकेगा।