भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जनवरी से 20 जनवरी तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस शहर की यात्रा करेंगे। वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो WEF की बैठक में भाग लेंगे।
योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की नवनिर्मित निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी 'इन्वेस्ट यूपी' को दावोस यात्रा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के अनुसार एजेंसी अपने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रचार के लिए भी काम करेगी जो फरवरी में होना है।