न्यूयॉर्क के जेवियर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन ने नई शेपिंग जेवियर छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 20 छात्रों को ट्यूशन की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बताया गया है कि ऐसी प्रत्येक छात्रवृत्ति 189,000 डॉलर (करीब 1.55 करोड़ रुपये) से अधिक की होगी। ये स्कॉलरशिप मई 2023 और सितंबर 2023 सेमेस्टर के लिए दी जाएगी।
जेवियर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अध्यक्ष रवि भूपलापुर ने जारी बयान में कहा कि शेपिंग जेवियर छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। हम 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) के साथ 2023 में नई छात्रवृत्ति शुरु करने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य योग्य छात्रों को जेवियर का हिस्सा बनने और चिकित्सा में सफल करियर बनाने का अवसर प्रदान करना है।
जारी बयान में बताया गया कि मई 2023 सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पांच पूर्ण-ट्यूशन छात्रवृत्ति उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सितंबर 2023 सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को 15 पूर्ण-ट्यूशन छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इन कुल 20 छात्रवृत्तियों में से पांच न्यूयॉर्क राज्य के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
शेपिंग जेवियर छात्रवृत्ति की घोषणा के साथ ही अरूबा में जेवियर के नए कैंपस का निर्माण भी शुरू हो गया है। नया कैंपस 2024 के फॉल सेमेस्टर से खुलने की उम्मीद है। इस कैंपस एरिया में एक थिएटर शैली का सभागार, अत्याधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, अनुसंधान सुविधाएं, सेमिनार रूम, नया पुस्तकालय, छोटे व बड़े समूहों के लिए स्टडी एरिया, स्टूडेंट लाउंज और वॉक-इन क्लिनिक आदि शामिल होंगे।
जेवियर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के बारे में बताएं तो इसकी स्थापना 2004 में की गई थी। अरूबा सरकार द्वारा चार्टर्ड यह स्कूल अरूबा के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिकृत है। जेवियर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन को मनी इंक द्वारा शीर्ष 10 कैरेबियन मेडिकल स्कूलों में से एक नामित किया जा चुका है। अमेरिका, कनाडा और दुनिया भर से छात्र यहां चिकित्सा क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए आते हैं।