Skip to content

विश्व चैंपियन जॉन सीना की WWE में वापसी, भारत में दिखाएंगे जलवे

भारत में WWE इवेंट हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में होने वाला है। 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी WWE वापसी की पुष्टि की।

Photo : Twitter @JohnCena

पूर्व विश्व चैंपियन जॉन सीना अगले महीने WWE में वापसी करने जा रहे हैं। सीना अगले महीने के WWE स्मैकडाउन के पहले एपिसोड के दौरान रिंग में नजर आएंगे जो 1 सितंबर को पेंसिल्वेनिया के हर्षे में द जाइंट सेंटर में होने वाला है। खास बात ये भी है कि जॉन सीना एक लाइव इवेंट में भी शामिल होंगे जो 8 सितंबर को भारत में आयोजित होगा। उन्होंने ये जानकारी अपने एक्स अकाउंट से साझा की है।

भारत में WWE इवेंट हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में होने वाला है। 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी WWE वापसी की पुष्टि की। हालांकि सीना के संभावित विरोधियों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सीना ने एक्स पर लिखा कि स्मैकडाउन पर लाइव आ रहा हूं। WWE परिवार के साथ फिर से जुड़ने का इंतजार नहीं हो पा रहा है। विशेष रूप से भारत में WWE यूनिवर्स में शामिल होने और भारत में पहली बार कुश्ती लड़ने के लिए उत्साहित हूं। आप सभी से बहुत जल्द मुलाकात होगी।

बता दें कि जॉन सीना लंबे समय से WWE का चेहरा रहे हैं लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने WWE से दूरी बनाई हुई थी। पिछले साल सीना ने सिर्फ एक बार WWE में हिस्सा लिया था। सीना ने एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा शरीर अब WWE में लड़ने की ग्वाही नहीं देता। मैं नहीं चाहता कि मेरा बेहतर प्रदर्शन न कर पाऊं और दर्शकों को मजा न आए।

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सितंबर में होने वाला भारत के हैदराबाद में सुपरस्टार स्पेक्टैकल इवेंट साल 2017 के बाद पहली बार आयोजित हो रहा है। साल 2017 में लाइव शो नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

Comments

Latest