Skip to content

गैस चैंबर बनी भारत की राजधानी दिल्ली का ‘मौसम’ सुधर पाएगा?

पिछले कुछ सालों सर्दी के दौरान दिल्ली का मौसम प्रदूषण की चपेट में आ जाता है और दिवाली के बाद हालात गंभीर हो जाते हैं। लेकिन इस बार दिवाली से 15 दिन पूर्व ही प्रदूषण ने दिल्ली वालों को बेहद परेशान कर दिया है। सुबह और पूरी रात प्रदूषण का स्तर 500 (Air Quality Index) से ऊपर जा रहा है जो बेहद गंभीर है।

Demo Photo by S. / Unsplash

भारत की राजधानी नई दिल्ली पिछले एक सप्ताह से गैस चैंबर बनी हुई है। दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो चुका है, जिसके कारण लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुख की बात यह हे कि दिल्ली वालों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के बजाए सरकारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस दिल्ली को प्रदूषण की मार से बचाने के लिए ट्रैफिक का ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया जा रहा है, लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि दिल्ली की आबो-हवा सुधर जाएगी।

यूं तो पिछले कुछ सालों सर्दी के दौरान दिल्ली का मौसम प्रदूषण की चपेट में आ जाता है और दिवाली के बाद हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं। लेकिन इस बार दिवाली से 15 दिन पूर्व ही प्रदूषण ने दिल्ली वालों को बेहद परेशान कर दिया है। अधिकतर इलाकों में सुबह और पूरी रात प्रदूषण का स्तर 500 (Air Quality Index) से ऊपर जा रहा है जो बेहद गंभीर है। दिल्ली के अलावा सटे हुए आसपास के राज्यों के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में भी हालत बहुत ही खराब हैं और आशंका जताई जा रही है कि आगामी दिनों में हालात और खराब होंगे। वैसे तो दिल्ली वालों को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कुछ कदम उठा रही है, लेकिन वह प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं। सरकार को पता है कि दिवाली के बाद हालात बेहद खराब हो सकते हैं, इसलिए सरकार ने एक और कदम उठाने का निर्णय लिया है।

Image
दिल्ली में प्रदूषण लगातार गहरा रहा है। फोटो: सोशल मीडिया

दिल्ली सरकार के अनुसार दिवाली (12 नवंबर) से अगले दिन दिल्ली में 12 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया जाएगा। यानी एक दिन दिल्ली में वे वाहन चलेंगे चलेंगे, जिनके नंबर प्लेट का अंतिम नंबर ऑड (0, 2, 4, 6, 8) और अगले दिन वे वाहन चलेंगे, जिनकी नंबर प्लेट का अंतिम नंबर ईवन (1, 3, 5, 7, 9) होगा। दिल्ली सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 10वी व 12वीं कक्षा को छोड़कर सारी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिवाली के बाद प्रदूषण बेतहाशा बढ़ेगा, इसलिए हमने यह कठोर नियम लिया है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि इस संकट की घड़ी में वे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का इस्तेमाल करें। 

इसलिए बढ़ रहा है प्रदूषण

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी कि साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की वजह तापमान का लगातार कम होना है। इसके अलावा हवा की गति 30 अक्टूबर के बाद से लगातार ठहराव की स्थिति में है। दिल्ली में हवा की गति लगातार कम है। 30 अक्टूबर को AQI 347, 31 अक्टूबर 359, 1 नवंबर को 364 हो गया। गोपाल राय ने कहा कि 2 नवंबर को बढ़कर यह 392, 3 नवंबर को 368 हो गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए हर तरह के निर्माण कार्यों पर पहले से ही पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक लगी हुई है। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

Comments

Latest