Skip to content

विवेक रामास्वामी को Tesla के मालिक मस्क ने क्यों कहा 'आशावादी'

एक्स के मालिक एलन ने रिपब्लिकन नेता के फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर टकर कार्लसन के एक साक्षात्कार को रिपोस्ट किया और उस पर लिखा कि वह एक बहुत ही आशावादी उम्मीदवार हैं।

टेस्ला और एक्स जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार देर रात भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी की प्रशंसा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से रामास्वामी को 'आशावादी' बताया है।

दरअसल एक्स के मालिक एलन ने रिपब्लिकन नेता के फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर टकर कार्लसन के एक साक्षात्कार को रिपोस्ट किया और उस पर लिखा कि वह एक बहुत ही आशावादी उम्मीदवार हैं। टकर ने अपने एक्स अकाउंट से विवेक रामास्वामी का साक्षात्कार अपलोड किया था। इस पर टकर ने लिखा था कि विवेक रामास्वामी अब तक के सबसे कम उम्र के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उनका यह साक्षात्कार सुनने लायक है।

टेस्ला के मालिक एलन का यह बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि हाल ही में एलन ने चीन की सराहना की थी और चीन के विदेश मंत्री से चीन में कारोबार को बढ़ाने का वादा किया था। जबकि विवेक चीन का खुलकर विरोध करते हैं। विवेक रामास्वामी ने बीते दिनों मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक नेताओं को कठपुतली के रूप में इस्तेमाल करते हैं और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं।

इसके अलावा विवेक ने एक बार सीधे एलन का विरोध करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि यह बेहद चिंताजनक है कि एलन मस्क ने डिकम्प्लिंग का विरोध करने के लिए चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की और चीन व अमेरिका को जुड़वां बताया। चीन में टेस्ला के वाइस प्रेजीडेंट ने इस बयान को रिपोस्ट भी किया। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह उन्होंने अमेरिका में नहीं बल्कि चीन में कहा था।

बता दें कि हार्वर्ड और येल विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले तकनीकी-उद्यमी और भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी के माता-पिता का जन्म भारत के राज्य केरल में हुआ था। विवेक रामास्वामी ओहियो के मूल निवासी हैं। उनकी मां एक वृद्ध मनोचिकित्सक थीं और उनके पिता जनरल इलेक्ट्रिक में इंजीनियर के रूप में काम करते थे। विवेक की उम्र 38 वर्ष है। उनका जन्म 9 अगस्त 1985 को हुआ था।

मालूम हो कि विवेक रामास्वामी से पहले एलन ने ट्रंप के प्रतिद्वंदी रॉन डेसेंटिन का भी समर्थन किया था। विवेक निक्की हेली और हर्षवर्धन सिंह के अलावा तीसरे भारतीय-अमेरिकी हैं जो अगले साल जनवरी में प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ होंगे।

Comments

Latest