Skip to content

भारतीय अफसरों से संपर्क में क्यों है टेस्ला, आखिर मस्क की योजना क्या है?

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए टेस्ला के अधिकारी भारत सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं। क्या टेस्ला के आयात कर घटाने के पहले के प्रस्ताव पर कोई सहमति बन गई है। क्या टेस्ला इस मसले पर पीछे हटने को तैयार है। हालांकि टेस्ला ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

 इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए भारत सरकार के संपर्क में है टेस्ला। (फोटो : ट्विटर @JourneyTrade)

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने घरेलू बिक्री और निर्यात की खातिर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए भारत में एक कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टेस्ला ने इस मसले को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया है। हालांकि इसे लेकर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि टेस्ला अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है।

सूत्रों के हवाले से अधिकारी का कहना है कि टेस्ला के आयात कर घटाने के पहले के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है, क्योंकि भारत सरकार देश में घरेलू कंपनियों को प्रमोट करने पर ज्यादा फोकस है। वहीं एक न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों पर आयात कर कम करने पर चर्चा नहीं की है। हालांकि टेस्ला ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। बताया गया है कि टेस्ला के अधिकारी इस सप्ताह केंद्र सरकार के अधिकारियों से मिलने के लिए भारत में हैं, ताकि पार्ट्स की स्थानीय सोर्सिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सके।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में नए सिरे से रुचि दिखाई है। लगभग एक साल पहले टेस्ला ने आयात करों को कम करने के मुद्दे पर विफल रहने के बाद भारत में कारों की बिक्री की योजना को रोक दिया था। तब सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ये कर दुनिया में सबसे अधिक हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेक इन इंडिया' अभियान के तक विनिर्माताओं को आकर्षित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। भारत का फोकस स्थानीय स्तर पर निर्माण करना है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #tesla #musk #car #vehicle

Comments

Latest