एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने घरेलू बिक्री और निर्यात की खातिर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए भारत में एक कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टेस्ला ने इस मसले को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया है। हालांकि इसे लेकर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि टेस्ला अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है।
Reuters Story: Tesla restarts India market talks with new factory proposal to build its electric cars for domestic sale & export, source says. Proposal comes after India earlier asked Tesla to first manufacture locally when it asked for lower import taxes. https://t.co/YGvtGzc4U9
— Aditya Kalra (@adityakalra) May 17, 2023
सूत्रों के हवाले से अधिकारी का कहना है कि टेस्ला के आयात कर घटाने के पहले के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है, क्योंकि भारत सरकार देश में घरेलू कंपनियों को प्रमोट करने पर ज्यादा फोकस है। वहीं एक न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों पर आयात कर कम करने पर चर्चा नहीं की है। हालांकि टेस्ला ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। बताया गया है कि टेस्ला के अधिकारी इस सप्ताह केंद्र सरकार के अधिकारियों से मिलने के लिए भारत में हैं, ताकि पार्ट्स की स्थानीय सोर्सिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
HUGE SHOT IN THE ARM FOR "MAKE IN INDIA INITIATIVE". INDIA IS GOING FROM STRENGTH TO STRENGTH WITH HER ATMANIRBHAR BHARAT MISSION. OVER A DOZEN COMPANIES EXPORT TO TESLA. CATCH THEM YOUNG. REMAIN CONNECTED TO KNOW MORE ABOUT THESE COMPANIES.
— CA Kaustav Majumdar (@KaustavMajumda7) May 18, 2023
https://t.co/OO1iuaGoaE
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में नए सिरे से रुचि दिखाई है। लगभग एक साल पहले टेस्ला ने आयात करों को कम करने के मुद्दे पर विफल रहने के बाद भारत में कारों की बिक्री की योजना को रोक दिया था। तब सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ये कर दुनिया में सबसे अधिक हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेक इन इंडिया' अभियान के तक विनिर्माताओं को आकर्षित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। भारत का फोकस स्थानीय स्तर पर निर्माण करना है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #tesla #musk #car #vehicle