डीयू में पढ़ाई की, कई भाषाओं के जानकार नीरेन चौधरी चर्चा में क्यों हैं?
पनेरा ब्रांड्स ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की नियुक्ति की है। भारतीय मूल के वर्तमान सीईओ निरेन चौधरी एक जुलाई को इस्तीफा दे देंगे। निरेन कंपनी के चेयरमैन होंगे। निरेन चौधरी कई भाषाओं के जानकार हैं। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। वह गोल्फर, टेनिस खिलाड़ी और संगीतकार हैं।
