प्रसिद्ध भारतीय अमेरिकी गायिका विद्या वोक्स का तीन भाषाओं में मिलकर बनाया गया राेमांटिक वीडियो गीन भारत में काफी मशहूर हो रहा है। दरअसल भारत का केरल राज्य शादियों और हनीमून के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है और यह गाना इसी थीम को प्रदर्शित करता है।
गाने का नाम शुभा मंगलम है। विद्या वोक्स के इस गाने को अभी तक एक मिलियन ये अधिक बार देखा जा चुका है। अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में इस गाने के बोल हैं। साढ़े तीन मिनट के इस गाने में एक गैर-मलयाली जोड़े को केरल में अपनी शादी का जश्न मनाते हुए और राज्य के सुरम्य आकर्षण का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।
विद्या ने इस बेहतरीन गाने में भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी पॉप का एक अनूठा मिश्रण बनाकर तैयार किया है। इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए केरल पर्यटन की ओर से विद्या को सहयोग दिया गया है। गाने को दक्षिणी-मध्य केरल के अलाप्पुझा बैकवाटर्स, वागामोन पहाड़ियों और मरारी समुद्र तट के सुंदर परिदृश्यों में फिल्माया गया है।
शुभा मंगलम ने केवल दो महीनों में यूट्यूब पर यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा शुभा मंगलम ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोकप्रियता हासिल की है। यह गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है। यह एक ऐसे उपकरण के रूप में भी काम करता है जो दुनिया भर में केरल के आकर्षण को बढ़ावा देता है।
बता दें कि ट्रैवल+ लीजर इंडिया एंड साउथ एशिया पत्रिका ने केरल को सर्वश्रेष्ठ विवाह स्थल घोषित किया था। यह चयन भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों से पत्रिका के पाठकों के सर्वेक्षण के आधार पर किया गया था।