Skip to content

दो महीने से ब्रिटेन में क्या कर रहे भारत के ओलंपिक गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा?

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बताया कि नीरज चोपड़ा ब्रिटेन के लफबेरो यूनिवर्सिटी में दो महीनों से जेवलिन थ्रो की ट्रेनिंग ले रहे थे। नीरज ने कहा कि यूनिवर्सिटी का मौहाल विश्वस्तरीय है, जिसकी बदौलत वह अच्छी ट्रेनिंग ले पाए।

भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा इन दिनों ब्रिटेन में हैं। खबर है कि नीरज चोपड़ा ब्रिटेन में पिछले दो महीनों से जेवलिन थ्रो की ट्रेनिंग कर रहे थे जो बुधवार को पूरी हो गई। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन ऐसी जगह है जहां आप जीत की तैयारी करने के लिए पहुंच सकते हैं।

एलेक्स ने बताया कि नीरज चोपड़ा दो महीने से लफबेरो यूनिवर्सिटी में विश्व स्तरीय सुविधाओं के बीच ट्रेनिंग ले रहे थे। नीरज चोपड़ा को उनके कोच क्लॉस बार्टोनियेट्ज के अलावा यूनिवर्सिटी के प्रमुख डेविड टर्नर ने भी ट्रेनिंग दी।

25 वर्षीय नीरज ने यूनिवर्सिटी में पॉवरबेस जिम, हाई परफॉर्मेंस एथलेटिक्स सेंटर (HiPAC) और एलीट एथलीट सेंटर जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठाया। नीरज ने बताया कि लफबेरो यूनिवर्सिटी का मौहाल विश्वस्तरीय है जिसके चलते उन्होंने न सिर्फ अच्छी ट्रेनिंग ली बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय एथलीट से भी मिले।

लफबेरो यूनिवर्सिटी में भाला फेंक के पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारी स्टी बैकली ने भी दौरा किया था। स्टीव ने नीरज को लेकर कहा कि वह एक सनसनी रहे हैं। उन्होंने जेवेलिन की दुनिया में तूफान ला दिया है। वह बहुत ही आकर्षक चरित्र वाले इंसान हैं।

बता दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था और एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। नीरज कहते हैं कि मुझे लगता है कि ओलंपिक में हर एथलीट पदक जीतना चाहता है और स्वर्ण पदक जीतना तो सबसे बड़ा सपना होता है। मेरी जीत पर भारत में हर कोई जश्न मना रहा था। जब मैं टोक्यो से घर गया तो मुझे देखने के लिए हवाई अड्डे पर ही हजारों लोग जमा थे।

Comments

Latest