लंदन में भारतीय मूल के इन लोगों को अदालत ने इसलिए दोषी ठहराया
आपराधिक समूह के सदस्यों ने 2017 और 2019 के बीच दुबई में कई यात्राएं कीं। धनशोधन के तहत काफी नकदी ब्रिटेन से बाहर पहुंचाई गईं। यह धनराशि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और संगठित आव्रजन अपराध से अर्जित की गई थीं।
