भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए भीषण आतंकी हमलों ने पूरे देश को झकझोर दिया था। मुंबई आतंकी हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे। हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजने का रास्ता साफ हो गया है। कैलिफोर्निया स्थित एक अमेरिकी अदालत के सामने राणा की एक भी दलील नहीं चली। मामले में 16 मई अदालत ने वांछित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की अनुमति दे दी है।
US Court approves extradition of 26/11 accused Tahawwur Rana to India. The request was made by India supported by the Biden Administration pic.twitter.com/x3HyXoI96o
— Lalit K Jha ललित के झा (@lalitkjha) May 17, 2023
कैलिफोर्निया की जिला अदालत में सुनवाई के दौरान तहव्वुर के वकील ने प्रत्यर्पण का विरोध किया। लेकिन अमेरिकी सरकार के वकीलों ने तर्क दिया कि तहव्वुर को पता था कि उसका बचपन का दोस्त पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली लश्कर-ए-तैयबा में शामिल है। इस तरह हेडली की सहायता करके और उसकी गतिविधियों के लिए उसे बचाव प्रदान कर तहव्वुर ने आतंकवादी संगठन और इसके सहयोगियों की मदद की। हेडली की बैठकों में क्या चर्चा हुई और मुंबई हमलों की योजना के बारे में तहव्वुर पूरी तरह से जानता था। अमेरिकी सरकार ने कहा कि तहव्वुर साजिश का हिस्सा था और इस बात की आशंका है कि उसने आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का अपराध किया।
26/11 Mumbai Terror Attacks Accused Tahawwur Rana To Be Extradited To India In Big Win For New Delhi#TNDIGITALVIDEOS #26/11 #Mumbai pic.twitter.com/cUYlw29CLu
— TIMES NOW (@TimesNow) May 18, 2023
इसके बाद न्यायाधीश जैकलीन चूलजियान ने अपने आदेश में कहा कि अदालत ने सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है। तमाम पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत का निष्कर्ष है कि 62 वर्षीय तहव्वुर उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है। भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि है। अदालत ने फैसला सुनाया कि राणा का भारत प्रत्यर्पण पूरी तरह से संधि के अधिकार क्षेत्र में है। बता दें कि बाइडन प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण का समर्थन किया था और उसे मंजूरी दी थी।
The US court approves extradition of 26/11 accused Tahawwur Rana in 30 days. The order comes just over a month before PM Modi arrives in the US for his 1st state visit to Washington, DC & will be hosted by President Joe Biden & First Lady Jill Biden for a state diner on June 22. pic.twitter.com/h3RshjjIgU
— Yashaswini (@DharmaRakshathi) May 18, 2023
दरअसल मुंबई आतंकी हमलों में भूमिका को लेकर भारत द्वारा प्रत्यर्पण का अनुरोध किए जाने पर तहव्वुर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का कहना है कि राजनयिक माध्यमों से तहव्वुर को भारत लाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। बता दें कि एनआईए 26/11 हमलों में तहव्वुर राणा की भूमिका की जांच कर रही है।
VIDEO | "This is a very important success for the National Investigation Agency and our diplomatic operators," says Brig (Retd) Rahul Bhonsle on US court's approval of 26/11 Mumbai terror attack accused Tahawwur Rana's extradition to India. pic.twitter.com/FPpyoiQw0z
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2023
मुंबई आतंकी हमलों हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। इन हमलों में अजमल कसाब नाम का आतंकवादी जीवित पकड़ा गया था। 21 नवंबर 2012 को कसाब को भारत की अदालत ने फांसी की सजा दी थी। बाकी आतंकवादियों को हमलों के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। इस हमले में छह अमेरिकियों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे(
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #mumbai #terror_attack #26/11_attacks #Tahawwur_Rana #extradition #Lashkar-e-Taiba #Headley