Skip to content

कनाडा के प्रवासी संगठन ने हिमाचल के सीएम से इसलिए की मुलाकात

भारत के हिमाचल राज्य में अनिवासी भारतीय आयोग के गठन की मांग की जा रही है। इसे लेकर कनाडा स्थित प्रवासी संगठन HPGA ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संगठन के निदेशक भाग्य चंद्र ने की।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व संगठन के सदस्य।

भारत के हिमाचल राज्य में एनआरआई (अनिवासी भारतीय) आयोग बनाने की मांग को लेकर कनाडा स्थित प्रवासी संगठन हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (HPGA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने 25 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई निदेशक भाग्य चंद्र ने की। बताया गया है कि एचपीजीए के 17 देशों में सदस्य हैं।

सीएम के अलावा प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार विदेशों में रह रहे हिमाचल के लोगों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से राज्य में पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। सुक्खू ने कहा कि सरकार राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगी और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

एचपीजीए के निदेशक चंद्रा ने कहा कि एचपीजीए राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कनाडा के टोरंटो में 'शाइनिंग हिमाचल' कार्यक्रम में हिमाचल के उत्पादों और यहां संस्कृति के प्रति विदेशियों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। उन्होंने हिमाचल में एक एनआरआई आयोग और यहां राज्य सचिवालय में एनआरआई सेल स्थापित करने की मांग की।

इस अवसर पर महाधिवक्ता अनूप रतन, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, हिमालयन एजुकेशन सोसाइटी के सचिव गोविंद घोष और एचपीजीए की सदस्य डॉ. रूपित कौर भी उपस्थित थीं।

Comments

Latest